The final match of the ICC World Test Championship between India and New Zealand was played at The Aegis Bowl Stadium in Southampton, Team India were defeated by New Zealand by 8 wickets on the sixth day of the match and captured the title of World Test Championship, after this defeat As expected, Team India will be criticized fiercely and at the same time, along with Virat Kohli, Team India has been fiercely criticized.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच ICC World Test Championship का फाइनल मैच साउथम्पटन के द एजिस बाउल स्टेडियम में खेला गया, टीम इंडिया को मैच के छठे दिन न्यूजीलैंड ने 8 विकेटों हरा दिया और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के खिताब पर कब्जा कर लिआ, इस हार के बाद जैसी की उम्मीद थी टीम इंडिया की जमकर आलोचना होगी और हुआ भी वहीं, Virat Kohli के साथ-साथ टीम इंडिया को जमकर खरी खोटी सुनाई गई है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम के हारने के बाद कप्तान Virat Kohli एक बार फिर आलोचकों के निशाने पर आ गए हैं।
#WTCFinal #RohitSharma #ViratKohli